Thursday 29 March 2012

Ankita Panwar


आप की कवितायों में बहुत गहराई हे. प्रस्तुत कविता आपकी उच्च काव्य प्रतिभा का एक उदहारण मात्र हे, मुजे विश्वास हे आपकी ये कविता आप के रचनात्मक जीवन में मील का पत्थर साबित होगी. प्रस्तुत हे अंकिता पंवार की एक भावपूर्ण कविता......


समर्पण


ऊँचे पहाड़ की चोटी से निकलते सूरज की
खुबसूरत हलकी गुनगुनी धूप
पहाड़ के उस हिस्से की हरियाली
कुछ ही दूर बिछी हुई कोहरे की चादर
कही भीतर फूटता हुआ झरना
और निरंतर बढता हुआ आगे की और
में मानती हूँ की यूं प्रक्रति प्रेमी हो
चाहते हो ताउम्र निहारना
पर उससे पहले मेरी भी कुछ सुन लो
पहाड़ सिर्फ स्वम ही पहाड़ नहीं होते
ये जिन्दगी को भी पहाड़ बना देते हे
हर उस शख्स को जो उनसे जुड़ जाय
पर कही ये न समझना की वो इनकी साजिश हे
क्या इनकी अपनी कोई वेदना नहीं हो सकती
स्वम में साड़ी विक्त्ताय समेटे हुए
सुकून देते रहे लम्बी अवधि तक
ये भी वो मुमकिन नहीं
में भी तो अब विकट हो चली हु इन सब में
इस धरती की पैदाइश रही हूँ
अपनी इच्छा तो समर्पण की हे सदा से
परन्तु अब मुझे भी चाहिए 
सच में किसी का निश्चल समर्पण
पहाड़ भी तो मांगते हे समर्पण कठोर जिन्दगी का
तो फिर में क्यों न मंगू ?
अब तुम्हे भी तो कुछ चुकाना होगा
वरना कही में भी भूल न जाऊ समर्पण का अर्थ.


ANKITA PANWAR
BHARATVIHAR NEAR RISHI GAS GODAM
HARIDWAR ROAD, RISHIKESH- 249201
ankitapanwar12@rediffmail.com

Friday 23 March 2012

Ankita Panwar

शब्दों की दुनिया


पदचाप तुम्हारी
सुनी हे अक्सर
उन लहरों पर
जी पर कोंधता हे
सूर्य का प्रकाश
कितनी उजली हे ये राहें
जी पर फेली हे घास
कुछ एहसासों की
चरवाहा लौटा हे जब गुजरकर
और कोई घस्यारिन बेठी हे
सुस्ताने को उनकी थकान
और आंकंछाओ का मधुर समय होता हे
वो
और कितनी समानता हे हम में
देखो तो
जो सर पर लाती हे पानी की गागर
और प्यासे पहाडो को कर देती हे
जीवन समिर्पित
बिलकुल ऐसे ही
जेसे
में करती हूँ तुम्हे समिर्पित
अपनी शब्दों की दुनिया को


Ankita Panwar
C/O Uday Panwar
Bharatvihar, near Rishi gas godam
Haridwar Road, Rishikesh
Uttrakhand - 249201
09536914949



Sunday 18 March 2012

Swar Ankita

प्रस्तुत हे अंकिता पंवार की एक भावपूर्ण कविता 




अधूरी ख्वाहिश


एक तमन्ना हे जो बढाती हे कदम
ख्वाहिश हे ये इसी जो अधूरी हे हरदम
पल दिन क्या कहें कहीं गुज़रे तो नहीं
होश आया जब तो वो थे या नहीं
एक कशिश थी पल की उसमे जिन्दगी तो नहीं
अक्स के ख्वाब साहिल हे या नहीं
एक तमन्ना हे जिन्दगी जो हकीक़त हे या नहीं
अक्स हे जिन्दगी इसका, कोई मंजिल हे भी या नहीं.


ANKITA PANWAR
C/O UDAY PANWAR
BHARATVIHAR
NEAR - RISHI GAS GODAM
HARIDWAR ROAD
RISHIKESH - 249201
UTTARAKHAND
09536914949



Friday 16 March 2012

स्वर अंकिता

अंकिता पंवार
पहाडो के प्रदेश देवभूमि उत्तराखंड की उभरती हुई कवियत्री हे अंकिता पंवार. आपका जन्म जनपद टिहरी गडवाल के भरपुरिया गावं , ल्म्ब्गावं में १२ दिसम्बर १९९० को हुआ. और यहीं से आपने स्नातक की पढाई पूरी की.
वर्तमान समय में आप पुण्यभूमि ऋषिकेश में निवास करती हे. आप की कवितायं लमही, वागर्थ, साछात्कार, कव्यसरोवर और लोकगंगा जेसी प्रतिष्ठित पत्रिकायों में प्रकाशित हो चुकी हे.
यहाँ पर आपकी कुछ कवियायं प्रस्तुत हे.



 1) एक दुनिया प्रेम की


हे प्रिये
महसूस करो
तुम्हे बुलाती हे
मेरी कोहरे में लिपटी हुई
वो शामे
जब भी होती हु में
गंगा तट पर निहारते हुए
खुद से ही बेखबर
प्रेमियों को
और उसी वक़्त
रच रहा होता हे कोई चित्रकार
छितिज के केनवास पर
एक दुनिया प्रेम की
उस पर विस्वास की
यही तो सबसे सुन्दर रूप हे
जीवन का
उसे जी भर जी लेने दो
आंकंछाव को
तभी तो कहती हु
तुम भी जरा चुरा लेना कुछ वक़्त
घडी की सुइयों से
और दूर आकाश से
कुछ सफ़ेद बदल
जिस पर रच सके , हम
दोनों मिलकर कोई
सुन्दर कविता जीवन की



2) अनछुई पत्तिया


मेरे जीवन की
उन्चुई पत्तियों को
सिचने लगे हो तुम
सर्द पूनम की रत की ओस बनकर
तुमसे ही तो लगता हे
ये पुष्प यूँ ही पल्लवित होते रहेंगे
जेसे होते हे पल्लैत
तुम्हारे शब्द मेरी साँसों में- गहन पथ पर
एहसासों के झरने में भीज कर
यु ही विचरते रहना तुम
ऊँचे डंडों में
बांज बुरांस की डालो पर
क्योंकि तुम्हारे स्पंदन को
सुन लेती हु में
चीड की हावावो में
घुघुत्तियो के गीतों में
जिनसे गुज़र कर ही
में आज समेट पाई हु
इस आथाह 
प्रेम संसार को
अपनी नन्ही हथेलियों में



3) जीवन एक रहस्य


जीवन का भी अजीब रहस्य हे
जहाँ टूटते और बिखरते सपने हे
घोर निराशा और तड़प के बिच में
फूटती उम्मीदों की किरने हे
जो भर देती हे चाँद लम्हों की खातिर
फिर उसी क्रम में लगातार बेचेनिया और आशय हे
इस तरह से मनुष्य का
टूटने व जुड़ने का सिलसिला जारी हे




Ankita Panwar
C/O Uday Panwar
Bharatvihar, near Rishi gas godam
Haridwar Road, Rishikhsh
Uttrakhand - 249201
09536914949